Coronavirus : Jawaharlal Nehru Stadium बनेगा Quarantine Centre | वनइंडिया हिंदी

2020-03-31 1

The Jawaharlal Nehru Stadium will be used as a quarantine center in view of the increasing infection of Corona virus in Delhi. This information has been given in the order issued by the government. The Sports Authority of India (SAI) said that the Delhi government has officially approached us for the Jawaharlal Nehru Stadium, therefore, we are handing it over to the government.

दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का इस्तेमाल क्वॉरेंटाइन सेंटर के तौर पर होगा। सरकार की तरफ से जारी आदेश में ये जानकारी दी गई है। स्पोर्ट्स अथारिटी ऑफ इंडिया (SAI)ने कहा कि दिल्ली सरकार ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के लिए हमसे आधिकारिक रूप से संपर्क किया है, इसलिए, हम इसे सरकार को सौंप रहे हैं।

#Coronavirus #JawaharlalNehruStadium